नई दिल्ली : Mahindra BE 6 और XEV 9e भारकतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से लोगों की पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार बनती जा रही है। इसे कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। हाल ही में कंपनी ने इन दोनों के वेरिएंट लाइनअप को Pack Two B79 के साथ बढ़ाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि महिंद्रा अपनी वेरिएंट लाइनअप को बढ़ाने जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आएंगे चार नए वेरिएंट
कहां फिट होंगो नए वेरिएंट?
जल्द ही BE 6 और XUV 9e को पैक थ्री सेलेक्ट B79 (79 kWh बैटरी) और पैक थ्री B59 (59 kWh बैटरी) वेरिएंट मिलेंगे। इसका मतलब है कि पैक थ्री सेलेक्ट ट्रिम को एक बड़ी 79 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा, जो 656 किमी तक की रेंज देगा और और पैक थ्री ट्रिम को एक छोटी 59 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा।
Comments