नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी अपने प्रीमियम एमजी सेलेक्ट आउटलेट्स के जरिए बिक्री करेगी। इसके साथ ही MG M9 की भी बिक्री इसी शोरूम के जरिए की जाएगी। भारत में Cyberster को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी इसे उन लोगों को कम कीमत में पेश कर रही है, जिन्होंने इसकी बुकिंग लॉन्च होने से पहले किया है। इसके लॉन्च होने के बाद बुक करने वाले लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
MG Cyberster EV की कीमत
Cyberster EV को भारत में 74.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, जिन्होंने इसे लॉन्च करने से पहले जिन्होंने बुकिंग की है, उनके लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.49 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बैटरी रेंटल (BaaS) प्लान के साथ लेकर नहीं आई है।MG Cyberster EV का एक्सटीरियर
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जिसमें बहुत ही मॉडर्न, स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसके सामने की तरफ पंखुड़ी के आकार की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ ही LED डीआरएल (DRLs) और एक क्रोम एमजी लोगो दिया गया है। बम्पर में बैटरी और बाकी चीजों को कूल रखने के लिए एयर वेंट के साथ एक ब्लैक लोअर ग्रिल भी दिया गया है।
MG Cyberster EV का इंटीरियर
फीचर्स और सेफ्टी
MG Cyberster EV में फोल्डेबल रूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरफा इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल गर्म सीटें और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कोलिजन मिटिगेशन असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS भी दिया गया है।
ये भी पढ़े : Honor Pad X7 स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 7020mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स
बैटरी पैक और रेंज
विवरण | स्पेसिफिकेशन्स |
---|---|
बैटरी पैक | 77 kWh |
इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या | 2 (प्रत्येक एक्सल पर एक) |
संयुक्त पावर | 510 PS |
संयुक्त टॉर्क | 725 Nm |
MIDC-दावा की गई रेंज (भाग 1+2) | 580 किमी |
ड्राइवट्रेन | ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) |
MG Cyberster EV के एक सिंगर बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसके दोनों एक्सल (AWD) पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
Comments