कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को डॉक्टर दंपति हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए. खतरनाक हादसे में पति कलीम रिजवी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी फिरदोस रिजवी गंभीर रूप से झुलस गई. मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर नाला के पास का है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर कलीम रिजवी (45) और उनकी पत्नी डॉक्टर फिरदोस रिजवी (39) अपने घर पर ही क्लीनिक चलाते थे. दोनों घर के छत पर साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान डॉ. कलीम एक लोहे का पाइप उठा रहे थे, जो अचानक 11 हजार केवी बिजली के तार से टकरा गया और वे करंट की चपेट में आ गए.
घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और तत्काल दोनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अस्पताल में मृतक की पत्नी का इलाज जारी है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़े : सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान,छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून
Comments