दीपिका पादुकोण के नाम हुआ ये बड़ा अचीवमेंट, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में जताया आभार

दीपिका पादुकोण के नाम हुआ ये बड़ा अचीवमेंट, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में जताया आभार

 नई दिल्ली :  दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मेहनत और लगन से उन्होंने अपने नाम कई अचीवमेंट्स किए हैं । अब हाल ही में उनके नाम एक और उपलब्धि शामिल हुई है जिसमें उन्हें द शिफ्ट की 90 सबसे पॉपुलर वुमन शेपिंग कल्चर की लिस्ट में जगह दी गई है। बता दें इस लिस्ट में दुनिया की मशहूर हस्तियों जैसे सेलेना गोमेज, एंजेलिना जोली और जोखा अख्तर के नाम भी शामिल हैं।       

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

दीपिका ने जताया आभार

इस लिस्ट में शामिल होने पर दीपिका काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल से आभार जताया है। द शिफ्ट का एक पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'द शिफ्ट हमारे फ्यूचर को आकार देने वाली 90 आवाजों का सम्मान कर रहा है। इस सम्मान के लिए आभारी हूं। मेरे लिए सफलता केवल प्रोफेशनल सक्सेस नहीं हैं , मैं ऐसे ही बनी रहूं ये मेरी बड़ी कामयाबी होगी। मेरे लिए मेंटल हेल्थ, सेल्फ केयर, डिसीप्लीन और विल पावर की तरह यह भी जरूरी है। 

इन हस्तियों के साथ मिला सम्मान

दीपिका को अमल क्लूनी, मारिस्का हरजीत, सेलेना गोमेज़, बिली इलिश, एंजेलिना जोली, अमांडा गोर्मन, जेसिका चैस्टेन, ओलिविया रोड्रिगो, लूसी लियू, मिस्टी कोपलैंड और बिली जीन किंग जैसी अन्य हस्तियों के साथ सम्मानित किया गया है।

मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती हैं दीपिका

बता दें कि दीपिका ने लिव लव लाफ फाउंडेशन की स्थापना की है, जो दुनियाभर के लोगों के लिए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फैलाने का एक जरिया है। इंटरनेशनल और हाई प्रोफाइल प्रेजेंटेशन ने उनकी वर्ल्डवाइड उपस्थिति को और भी मजबूत किया है। कई अवार्ड्स और सम्मानों के साथ, दीपिका लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। हाल ही में, वह 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर जगह बनाने वाली पहली भारतीय स्टार बनीं।

ये भी पढ़े : डॉक्टर दंपति हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए,पति की मौत..पत्नी गंभीर रूप से घायल

एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही दीपिका मेंटल हेल्थ के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। वह पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लोगों में मेंटल हेल्थ के लिए जागरुकता फैलाती हैं। इसके साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके प्रयास भी सराहनीय हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments