बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले में इस खरीफ सीजन में सहकारी समितियों को 92 प्रतिशत खाद प्राप्त हो चुकी है, जबकि अब तक 81 प्रतिशत खाद का वितरण भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिले में खरीफ फसलों की बोनी पूर्ण हो चुकी है और अच्छी वर्षा के चलते धान की रोपाई भी तेजी से चल रही है। शीघ्र ही रोपा का कार्य भी पूरा हो जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने की कृषि गतिविधियों की गहन समीक्षा
कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा वर्ष 2025 के खरीफ सीजन की सभी कृषि गतिविधियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण तथा सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण व्यवस्था की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों तक समय पर और समुचित मात्रा में कृषि सामग्री पहुंचे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
डीएपी की कम उपलब्धता पर कलेक्टर ने सुझाए विकल्प
समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि मोरध्वज डडसेना ने अवगत कराया कि जिले में डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की मांग अधिक है, किंतु उपलब्धता अपेक्षाकृत कम है। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर शर्मा ने निर्देश दिए कि डीएपी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फॉस्फेट तथा एनपीके खाद का महत्व किसानों को समझाया जाए। ये दोनों खाद न केवल डीएपी के विकल्प हैं, बल्कि खेती के लिए अत्यंत उपयोगी भी हैं।
DAP के विकल्प में SSP और NPK खाद के उपयोग को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
कृषि विभाग द्वारा जिले की सभी सेवा सहकारी समितियों में पोस्टर और बैनर के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि SSP एवं NPK खाद, उन्नत और स्वस्थ्य खेती के लिए उत्तम विकल्प हैं। किसानों को बताया गया कि सिंगल सुपर फॉस्फेट में 16% फास्फोरस और 11% सल्फर पाया जाता है, जिससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और फसल की गुणवत्ता बढ़ती है। इसी प्रकार, एनपीके भी संतुलित पोषण प्रदान करता है।
DAP का 134% भंडारण, SSP और NPK भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध
शासन द्वारा निर्धारित 5667 मीट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 7608 मीट्रिक टन डीएपी का भंडारण किया जा चुका है, जो कि 134% है। इसके अलावा, गत वर्ष की तुलना में जिले को 160% सिंगल सुपर फॉस्फेट और 132% एनपीके खाद प्राप्त हो चुकी है। वर्तमान में भी 2669 मीट्रिक टन SSP और 347 मीट्रिक टन NPK खाद सहकारी समितियों में उपलब्ध है।
बीज वितरण में भी उल्लेखनीय प्रगति, 113% लक्ष्य प्राप्त
पिछले वर्ष सहकारी समितियों से 19742 क्विंटल बीज कृषकों को वितरित किया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 22375 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार, 113.33% बीज वितरण लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़े : जहाँ समस्या, वहाँ समाधान – वार्ड भ्रमण पर विधायक पुरंदर मिश्रा की तत्परता
कलेक्टर की किसानों से अपील – शीघ्र उठाव करें खाद का
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे समितियों में उपलब्ध खाद का शीघ्र उठाव करें और विकल्प के रूप में उपलब्ध SSP एवं NPK खाद का उपयोग कर लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
Comments