जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की चार मोटर साइकल को किया बरामद

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की चार मोटर साइकल को किया बरामद

जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राकेश कविराज, निवासी महावीरपुर, संजय नगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर ने चौकी पंडरा पाठ में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह दिनांक 01.08.25 को अपने हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकल क्रमांक CG-15DN-8405 से कावण यात्रा हेतु चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायबुड़ा में आया था, व पार्किंग स्थल में अपनी मोटर साइकल को खड़ी कर, जल चढ़ाने गया था, कि दिनांक 02.08.24 को प्रार्थी ने जब सुबह आकर देखा तो पाया कि उसकी मोटर साइकल वहां नहीं थी, आस पास पता साजी किया कहीं पता नहीं चला, उसकी मोटर साइकल को किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर चौकी पंडरा पाठ में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2),317(2) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा मोटर साइकल व चोर की पता साजी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद भी ली जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरापाठ के दो संदेही क्रमशः हीरालाल रवि उम्र 21 वर्ष, व एक 17 वर्षीय नाबालिक बालक, कुछ दिनों से अधिक पैसा खर्च कर रहे हैं, उनके द्वारा कुछ गलत काम करके पैसा कमाया गया है, जिस पर पुलिस के द्वारा उस दिशा में अपनी जांच बढ़ाते हुए, दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर शुरू में दोनों संदेहियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, परंतु पुलिस के मनोवैज्ञानिक दबाव से वे टूट गए, व गायबुडा में मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किए, पुलिस के द्वारा जब उनसे और भी सख्त तरीके से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जिला बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम उमको, व गिरजापुर से दो मोटर साइकल व थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत साप्ताहिक बाजार से एक मोटर साइकल को चोरी करना बताया गया, व उक्त सभी चोरी की मोटर सायकल क्रमशः मोटर साइकल क्रमांकCG15DN8045 को विजय रवि उम्र 39 वर्ष, निवासी नवापारा थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (छ ग) को 5000रु में, मोटर साइकल क्रमांक CG 15CR3600 को .धन साय रवि, उम्र 45 वर्ष निवासी छिछली (र) चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा जिला जशपुर ( छ ग) को 7000 रु में, CG15 DP 3288 को मनोज कुमार रवि, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना बतौली, जिला सरगुजा (छ. ग) को 14 हजार रुपए मे व मोटर साइकल क्रमांक CG14ML4017 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक17 वर्षीय नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक को 8000 हजार रु में बिक्री कर दिए हैं।

 पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों चोरों की निशानदेही पर 04 नग चोरी की मोटर साइकल को, उनके खरीदारों से बरामद कर लिया है , व चोरी की मोटर सायकल खरीदने वालो को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा जप्त चोरी के वाहनों के मालिकों के संबंध में जांच जारी है।पुलिस के द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए दो नाबालिक को बालसंप्रेक्षण गृह व चार बालिक आरोपियों क्रमशः1. हीरालाल रवि उम्र 21 वर्ष निवासी केरापाठ चौकी पंडरा पाठ, थाना बगीचा (छ.ग)
2. विजय रवि उम्र 39 वर्ष, निवासी नवापारा थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (छ ग)
3. धन साय रवि, उम्र 45 वर्ष निवासी छिछली (र) चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा जिला जशपुर ( छ ग)
4. मनोज कुमार रवि, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना बतौली, जिला सरगुजा (छ. ग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़े : किरन्दुल मटन मार्केट समीप की सड़क हुई जर्जर,स्कूली बच्चों एवं लोगों को हो रहीं हैं परेशानी

मामले की कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश कुजूर, आरक्षक राजेश्वर भगत, व रमेश गृही, व साइबर सेल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र से दो मोटर साइकल चोर व चार चोरी की मोटर सायकल खरीदने वालो को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चार चोरी की मोटर सायकल बरामद की गई है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments