पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले की प्रीति मांझी को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया है।कुछ दिन पूर्व दिल्ली में राहुल गांधी और प्रीति मांझी के बीच मुलाक़ात हुई थी। इस दौरान प्रीति ने छत्तीसगढ़ में बैगाओं की समस्याओं से अवगत कराया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वहीं कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था। जिसमें उन्होंने घटना पर सदन में चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा था कि, ननों के खिलाफ अवैध गिरफ्तारी कर उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है। यह भीड़ हिंसा का हिस्सा है जो धार्मिक स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता और कानून के शासन के मूलभूत सिद्धांतों पर हमला है।
ये भी पढ़े : Skanda Sashti 2025 स्कंद षष्ठी पर इस तरह करें भगवान कार्तिकेय को प्रसन्न
पारदर्शिता के साथ होगी जांच - सीएम साय
वहीं सोमवार को मामले में सीएम साय का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला गंभीर विषय है। सरकार पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, तथा कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समावेशी प्रदेश है जहाँ सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहते हैं।
Comments