ओवल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने भारतीय टीम के साथ लगातार दूसरे दिन टोकाटोकी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मंगलवार को यहां के ग्राउंड्समैन हेड ली फोर्टिस और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ विवाद हुआ था। बुधवार को जैसे ही भारतीय टीम अभ्यास करने आई तो फोर्टिस थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नुवान को टोकते नजर आए।
इतना ही नहीं, जब कोच गंभीर, कप्तान शुभमन गिल, मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक पिच के पास अंतिम 11 चुनने को लेकर बात कर रहे थे तो फोर्टिस उन्हें वहां से थोड़ा हटने को कहते नजर आए। हालांकि इस दौरान गंभीर ने फोर्टिस को पूरी तरह नजरअंदाज किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
चारों लोग पिच के किनारे से हटकर पिच के ऊपर आ गए। इसके बाद जब बल्लेबाज साई सुदर्शन मैदान में एक किनारे फिटनेस ड्रिल कर रहे थे तो कुछ मैदानकर्मी आए और उनसे वहां से हटकर दूसरी तरफ जाने को कहा। यहां की सरे काउंटी से खेल चुके साई दूसरी तरफ चले गए।
इससे पहले 29 जुलाई को द ओवल में भारत के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान गंभीर और फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई थी। यह विवाद तब शुरू हुआ था जब फोर्टिस ने भारतीय स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था और आईस बॉक्स को पिच पर लाने से मना किया था। इससे गंभीर भड़क गए थे और ये कहने लगे थे कि तुम नहीं बताओगे क्या करना है
लंदन के द ओवल में आखिरी जंग
भारत को टेस्ट सीरीज में बराबरी करने के लिए पांचवां टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि वे 2-1 से पीछे हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल रहे। वहीं. भारत को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा है कि 20 विकेट लें।
ये भी पढ़े : भारत बनाम इंग्लैंड : ओवल टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
ओवल के मैदानकर्मी भारतीय टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कल गौतम गंभीर के साथ विवाद हुआ था। आज मुख्य मैदानकर्मी पहले थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नुवान को टोकते नजर आए। फिर जब कोच, कप्तान, मुख्य चयनकर्ता और बल्लेबाजी कोच के बीच पिच के पास अंतिम 11 चुनने को लेकर बात हो रही थी… pic.twitter.com/AZJCuUYQye
Comments