भारत बनाम इंग्लैंड :भारत के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका, हरी घास होगी खास

भारत बनाम इंग्लैंड :भारत के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका, हरी घास होगी खास

लंदन : चोट और कार्यभार प्रबंधन से जूझ रही इंग्लिश टीम पर भारतीय टीम को एक आखिरी वार करना होगा। अगर यह वार सटीक बैठता है तो भारतीय टीम गुरुवार से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को ही नहीं जीतेगी, बल्कि इस सीरीज को भी 2-2 से बराबर कर लेगी। इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम चोट की समस्याओं से जूझ रही थी।

उनके कई खिलाड़ियों को चोट के कारण कुछ टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा तो नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से ही बाहर चले गए। कार्यभार प्रबंधन के तहत जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन ही मैच खेले हैं और उनका अगला टेस्ट खेलना नामुमकिन लग रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

आठ साल बाद टेस्ट में वापसी करके दो मैच खेलने वाले जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण अंतिम एकादश में नहीं चुने गए हैं। एक और तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चार मैच खेलने के बाद आराम करेंगे। बशीर की जगह शामिल हुए स्पिनर लियाम डासन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह स्पिन आलराउंडर जैकब बेथल को जगह दी गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

घास होगी खास

भारतीय कोच गौतम गंभीर और सरे काउंटी के मैदानकर्मियों के प्रमुख ली फोर्टिस के बीच मंगलवार को गर्मागर्म बहस हुई थी और बुधवार को जब गंभीर पिच देखने पहुंचे तो उसमें काफी घास नजर आ रही थी। हेडिंग्ले, एजबेस्टन, ला‌र्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच के मुकाबले यहां पर ज्यादा घास है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्टोक्स ने भी यह बात कही। पांचों दिन अधिकतर समय आसमान में बादल भी छाए रहने की संभावना है। इसको देखते हुए स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर में से किसे चुना जाएगा, इस पर संशय बरकरार है। बुधवार को जब भारतीय टीम अभ्यास के लिए आई थी तो वर्षा होने लगी थी।

भारत का संयोजन

भारतीय टीम पिछले कुछ मैचों में आठवें नंबर तक की लंबी बल्लेबाजी वाले फार्मूले पर फिर चल सकती है। केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। साई सुदर्शन या करुण नायर में से कोई एक नंबर तीन पर उतर सकता है। करुण अभ्यास सत्र में नंबर तीन पर खेलते नजर आए। चोटिल ऋषभ पंत की जगह उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरैल खेलेंगे, जबकि पिछले मैच में शतक जड़कर टेस्ट ड्रॉ कराने वाले स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा व वॉशिंगटन सुंदर यहां भी बल्लेबाजी क्रम को लंबा करते हुए नजर आएंगे।

शार्दुल को इस सीरीज में तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर खिलाया गया लेकिन ज्यादा ओवर नहीं दिए गए। हरी-भरी पिच को देखते हुए कुलदीप यादव के मुकाबले उनका पलड़ा भारी दिख रहा है। भारतीय टीम के पास उनके अलावा दूसरा तेज गेंदबाजी आलराउंडर नहीं है। तेज गेंदबाजी लाइनअप में मोहम्मद सिराज लगातार पांचवां टेस्ट खेलते नजर आ सकते हैं जबकि बुमराह की जगह आकाश दीप की वापसी होगी।

ये भी पढ़े : भारत बनाम इंग्लैंड : गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच फिर हुई टक्कर?

पिछले मैच में काफी धीमी गेंदबाजी करके पदार्पण करने वाले अंशुल कंबोज की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। अगर अर्शदीप को मौका मिलता है तो यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा।

स्टोक्स के बिना इंग्लैंड की हालत खराब

स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप इंग्लिश टीम की कमान संभालेंगे जबकि जैकब बेथल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। स्टोक्स, आर्चर और कार्स की जगह तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है। चार टेस्ट खेल चुके क्रिस वोक्स अपनी जगह बरकरार रखेंगे। स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रा हुए चौथे टेस्ट के अंतिम तीन दिन संघर्ष करते दिखे थे। उन्होंने भारत की पहली पारी में 24 ओवर और दूसरी पारी में केवल 11 ओवर फेंके थे।

पांचवें दिन उनके दाहिने कंधे में तकलीफ देखी गई और वह अपने गेंदबाजी के दौरान लगातार कंधे को हिला रहे थे। सीरीज में दो बार प्लेयर आफ द मैच रहे और अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे स्टोक्स के शानदार फार्म को देखते हुए यह मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने मैनचेस्टर में भारत की पहली पारी में 72 रन देकर पांच विकेट लिए और फिर 141 रन बनाए। वह एक ही टेस्ट मैच की पारी में पांच विकेट लेने और शतक बनाने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बने थे।

इन बदलावों से इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा सा कमजोर दिख रहा है। टंग ने पहले दो टेस्ट मैचों में 11 विकेट लिए थे। वोक्स अब तक सीरीज में 10 विकेट ही ले पाए हैं जबकि ओवरटन ने 2022 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध केवल एक टेस्ट खेला है। एटकिंसन भी चोट से उबरकर इस सीरीज में पहली बार खेल रहे हैं। मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान उन्हें हैमस्टि्रंग में चोट लग गई थी। स्पिन आक्रमण की बात करें तो बेथल और रूट पार्टटाइम स्पिनर हैं।

गिल और राहुल पर भरोसा

इस मैच में इंग्लिश टीम का गेंदबाजी आक्रमण भले ही कमजोर हो लेकिन हरी पिच को देखते हुए भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। इस सीरीज में चार शतक ठोकने वाले कप्तान गिल और 511 रन बना चुके ओपनर केएल राहुल को फिर एक बड़ी पारी खेलनी होगी। अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए यशस्वी को भी दम दिखाना होगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments