छत्तीसगढ़ की जेलों में 100 प्रहरियों की भर्ती,मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ की जेलों में 100 प्रहरियों की भर्ती,मिली मंजूरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की जेलों में 100 प्रहरियों की भर्ती के लिए राज्य शासन से मंजूरी मिल गई है। हालांकि अभी भर्ती नियम को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है, लेकिन इस बार रिटर्न को सरल करके शारीरिक परीक्षण को और कड़ा करने पर विचार किया जा रहा है।

जेल मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक जेल प्रहरियों की भर्ती व्यापमं या फिर पीएससी से होगी इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है। व्यापमं ने दिसंबर तक परीक्षा लेने का समय नहीं होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है। ऐसे में परीक्षा के लिए जेल विभाग इंतजार करेगा या फिर पीएसपी से जरिये प्रक्रिया पूरी होगी यह साफ नहीं है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पहले लिखित परीक्षा फिर शारीरिक परीक्षण

जेल मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक जेल प्रहरियों के भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं या 12 वीं पास और आयु सीमा 18 से 26 वर्ष रखी जाती है। कुछ मामलों में छूट संभव है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में ऊंचाई, छाती की माप के अलावा दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद के दौर से गुजरना पड़ता है। फिटनेस के पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी ताकि शारीरिक परीक्षण में पद के अनुरूप अभ्यर्थियों को बुलाया जा सके। इसके बाद इंटरव्यू के जरिये अंतिम चयन किया जाएगा।

लंबे समय बाद भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय के बाद 100 जेल प्रहरियों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करने की कवायद तेज की गई है। इसे संपन्न कराने में छह से आठ महीने लगेंगे। प्रहरियों की भर्ती होने से बंदियों की कोर्ट पेशी कराने के साथ ही जेलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े : दंतेवाड़ा में यातायात नियम तोड़ने पर ट्रक चालक को जेल, ₹22,100 का जुर्माना

जेलों में क्षमता से अधिक रह रहे बंदी

प्रदेश में पांच केंद्रीय और जिला व उपजेल मिलाकर 33 जेल हैं। नौ जेलों को छोड़ दें तो अन्य सभी जेलों में क्षमता से अधिक बंदी रह रहे हैं। इन जेलों की क्षमता 14 हजार बंदियों रखने की है लेकिन 18 हजार से अधिक बंदी रह रहे है। सबसे अधिक दबाव रायपुर केंद्रीय जेल पर है, जहां 1700 के मुकाबले तीन हजार से अधिक बंदियों रखा गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments