भारत बनाम इंग्लैंड :सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ नाम

भारत बनाम इंग्लैंड :सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ नाम

 नई दिल्ली :  टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कुल अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। सिराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 200 विकेट पूरे किए।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने वाले अपने तेजतर्रार गेंदबाजी के साथ सिराज के अंतराष्ट्रीय विकटों की संख्या अब 203 हो गई है। सिराज ने टेस्ट में 118, वनडे में 71 और टी20I में 14 विकेट चटकाए हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 201 (टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20I में 1 विकेट) विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सिराज की धातक गेंदबाजी

यह उपलब्धि तब हासिल हुई जब सिराज ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार पलटवार के बाद भारत ने दमदार वापसी की। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने सिर्फ 77 गेंद पर 92 रन की साझेदारी की। डकेट के आउट होने से भारतीय टीम को राहत मिली।

इंग्लैंड की पारी को किया तहस-नहस

सिराज ने दोपहर के सत्र में मौके का पूरा फायदा उठाया और 8 ओवर के एक जबरदस्त स्पेल फेंककर इंग्लैंड के मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों ओली पोप, जो रूट और जैक बेथल को आउट किया। सिराज ने निप-बैकर्स और घातक यॉर्कर गेंदे फेंकी। उनकी सीम मूवमेंट और स्विंग पर उनकी पकड़ ने बता दिया है कि वह क्यों भारत के गेंदबाजी आक्रमण की शान बनते जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : भारत की वजह से इंटरनेशनल मंच पर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, अब PCB ने लिया बड़ा फैसला

कृष्णा ने भी बिखेरा जलवा

प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों सहित चार विकेट लिए। इसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई और 23 रन की बढ़त हासिल की। हैरी ब्रूक ने 64 गेंद पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेली। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने लय पकड़ ली थी। यशस्वी के तेज नाबाद 51 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर भारत ने 52 रन की बढ़त बना ली है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments