रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी तारतम्य में दिनांक 01.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बेडमिन्टन एरीना के सामने छोटा हाथी वाहन में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिए की पतासाजी करते हुये वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम रमेश पेशवानी निवासी पंडरी सिविल लाईन रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के केबीन टूल बाक्स के अंदर अलग - अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया।
आरोपी रमेश पेशवानी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका पुत्र गांजा, टेबलेट व अफीम विक्रय करने हेतु लाता है जिसे दोनों मिलकर विक्रय करते है। इसके साथ ही आरोपी रमेश पेशवानी द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र द्वारा लाये गये गांजा, टेबलेट व अफीम को अपने घर के बरामदा में मौजूद लकडी के ऊपर ड्रावर में छिपाकर रखा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के घर जाकर उक्त स्थान की तलाशी लेने पर गांजा, टेबलेट व अफीम रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी रमेश पेशवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.172 किलोग्राम गांजा, 100 नग प्रतिबंधित नाईट्रोजेपम टेबलेट, 0.286 ग्राम अफीम तथा प्रकरण से संबंधित छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी जी 04 एच डब्ल्यू 2591 एवं 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 7,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 196/25 धारा 20बी(2), 18बी, 22बी, 25, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में आरोपी का पुत्र फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी - रमेश पेशवानी पिता स्व. जोतूमल पेशवानी उम्र 65 साल निवासी झण्डा चौक पेशवानी सन्स सीमेंट दुकान के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी थाना प्रभारी पंडरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. अमित कुमार, प्रकाश नारायण पात्रे, म.आर. क्यालजांेग लेप्चा, तथा थाना पंडरी से सउनि. राजेन्द्र कुर्रे, आर. गौतम साहू एवं अखिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Comments