दंतेवाडा : बचेली शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे बचेली के पुराने मार्केट ट्रांसपोर्ट एरिया के पास एनएमडीसी के टेलिंग डैम की मुख्य दीवार पानी के दबाव के कारण ढह गई। मलबा लगभग 20 मीटर तक सड़क पर फैल गया, जिससे एक ट्रक मिट्टी में धंस गया। पोकलेन की मदद से ट्रक को निकाला गया। घटना से ट्रक यूनियन और वार्ड 09 में हड़कंप मच गया।
एनएमडीसी प्रबंधन ने शुरू की मरम्मत की तैयारी, स्थानीय नेताओं ने जताई चिंता
घटना की सूचना मिलते ही एनएमडीसी प्रबंधन सक्रिय हुआ और तकनीकी टीम ने पानी के बहाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि डैम की मरम्मत के लिए टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी हो चुके थे, लेकिन ढीली मिट्टी के कारण दीवार ढह गई। स्थानीय नेताओं ने चेतावनी दी कि 50 साल पुराने डैम में 06 लाख टन स्लाइम जमा है, जिसे तत्काल हटाने की जरूरत है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
भारी बारिश से बड़े हादसे का खतरा, नेताओं ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष दुबे ने घटनास्थल का दौरा कर कहा कि बढ़ते दबाव से डैम की दीवारें कमजोर हो रही हैं।
भारी बारिश में बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले साल किरंदुल में टेलिंग डैम टूटने से बाढ़ ने सैकड़ों लोगों को प्रभावित किया था। नेताओं ने एनएमडीसी से स्लाइम हटाने और डैम की मरम्मत की तत्काल मांग की।



Comments