नई दिल्ली : बॉक्स ऑफिस के मैदान में कौन बाजी मारेगा... यह फिल्मों की रिलीज के बाद ही पता चल जाता है। शानदार रेटिंग के साथ इस साल कई फिल्मों ने दर्शकों का दिल चुराया और मेकर्स की जेब नोटों से भर दी। इन दिनों सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस बीच एक और फिल्म ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है।
यह फिल्म न रोमांटिक है, ना कॉमेडी और ना ही एक्शन ड्रामा। यह फिल्म पौराणिक गाथा पर आधारित है जिसमें भगवान विष्णु के चौथे अवतार को दिखाया गया है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है महावतार नरसिम्हा की। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा इस साल की बेस्ट एनिमेटेड मूवीज में से एक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पिछले एक हफ्ते में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 56.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने सातवें दिन यानी शुक्रवार को 7.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। इस फिल्म ने सन ऑफ सरदार 2 और सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, सैयारा ने 4.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़े : Friendship Day 2025: बॉलीवुड में दोस्ती कितनी सच्ची,इन सेलेब्स ने बताई सच्चाई
इन हॉलीवुड मूवीज को छोड़ा पीछे
महावतार नरसिम्हा अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड मूवी है। इस फिल्म ने हॉलीवुड मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है जिनका भारत में शानदार कलेक्शन रहा है।



Comments