हर हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा सोमनाथ धाम

हर हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा सोमनाथ धाम

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : श्रावण मास के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोल बम कांवड़ यात्रा समिति द्वारा भव्य कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह एवं आस्था के साथ भाग लिया। कांवड़ यात्रा की शुरुआत ग्राम आनंदगांव से हुई, जो तेलगा, बारगांव, पाहंदा, अच्छोली, जमघट, चेटूवा, सहगांव, खुड़मुड़ा, भरदा और मुड़पार होते हुए सोमनाथ धाम पहुंची।

इस पुण्य अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। ग्राम अच्छोली स्थित सेवा सहकारी समिति परिसर में विधायक साहू द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर कांवड़ यात्रा में श्रद्धापूर्वक शामिल हुए। उन्होंने शिवभक्तों के साथ मिलकर “हर हर महादेव” के जयघोष में भावविभोर होकर भक्ति रस में झूमते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

यात्रा का मुख्य आकर्षण जय माँ शाकंभरी जस बइहा झांकी परिवार, भिलाई द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक झांकी रही, जिसने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।सोमनाथ मंदिर में विधायक दीपेश साहू की उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने विधिवत जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी और शिवनाथ नदी में नौका विहार का आनंद लिया एवं गंगा मैया की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक  दीपेश साहू ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा—श्रावण मास शिव आराधना का महापर्व है। कांवड़ यात्रा एक आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस यात्रा में जन-जन की आस्था और ऊर्जा देखने लायक थी। मैं बोल बम समिति और समस्त ग्रामवासियों को इस अद्भुत आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूँ।”

यात्रा के समापन पर महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक साहू ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित कर सेवा का संदेश दिया।

इस विशाल आयोजन में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भोलाशंकर वर्मा, भाजपा भींभौरी मंडल महामंत्री पोषण वर्मा, भाजपा आई.टी. सेल जिला संयोजक सौरभ मिश्रा, सरदा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जनपद सदस्य गौकरण साहू, प्रतिनिधि खेलन साहू, नीरज राजपूत, लालू साहू, रोहित साहू, राहुल साहू, सहित युवा मोर्चा, मंडल, जनप्रतिनिधिगण, भाजपा वरिष्ठ नेता और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा बेमेतरा एवं कवर्धा जिला न्यायालय का निरीक्षण, न्यायिक व्यवस्थाओं के सुधार पर दिया विशेष जोर

बोल बम समिति द्वारा किए गए इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया बल्कि सामाजिक एकता और प्रकृति संरक्षण जैसे उद्देश्यों को भी सार्थक रूप से आगे बढ़ाया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments