बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा बाढ़, आकाशीय बिजली, वनीय आग, लू, ताप-घात सहित विभिन्न प्रकार की आपदाओं के संबंध में जनसामान्य को समय रहते सूचना एवं पूर्व चेतावनी प्रदान करने के उद्देश्य से "सचेत प्रणाली" विकसित की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
भारत सरकार ने पुलिस, नगर सेना, जिला एवं तहसील स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत पटवारी, सरपंच, सचिव, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता आदि के मोबाइल में इस एप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर से (http://play.google.com/store/apps/details?id=com) लिंक के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि “सचेत प्रणाली” आपदाओं के दौरान त्वरित सूचना उपलब्ध कराकर जनहानि एवं नुकसान को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सभी संबंधित विभाग एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को इस एप का उपयोग प्रारंभ करने तथा कार्यवाही की सूचना कार्यालय को देने का अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़े : गृहिणी से सफल उद्यमी तक का सफर – रेखा डोडे आत्मनिर्भरता की बनीं मिसाल
Comments