नई दिल्ली: सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड का ब्रेसब्री से इंतजार है। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। जो अभ्यर्थी UPSC Mains 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस दिन से शुरू हो होगी मुख्य परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
यूपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड में इनकी जांच जरूर करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, अपनी फोटो, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि एवं समय की जांच अच्छे से कर लें।
Comments