नई दिल्ली : Honor X7c 5G इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होगा। ये घोषणा Honor ने की है। ये अपकमिंग स्मार्टफोन, जिसे पहली बार अक्टूबर 2024 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था, 18 अगस्त को भारत में डेब्यू करेगा। Honor स्मार्टफोन का इंडियन वेरिएंट अपने ग्लोबल वेरिएंट के जैसे ही फीचर्स के साथ आएगा। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 5,200mAh बैटरी होगी। स्मार्टफोन को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलेगी और इसमें ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए SGS सर्टिफिकेशन भी होगा। Honor X7c सिर्फ Amazon पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा।
Honor X7c 5G इंडिया लॉन्च डिटेल
कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि Honor X7c 5G भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन देश में सिर्फ Amazon पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। इसे फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Honor X7c 5G का इंडियन वेरिएंट 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल होगा। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स होंगे। हैंडसेट को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलेगी और इसमें ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए SGS सर्टिफिकेशन होगा।
Qualcomm के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से पावर्ड, Honor X7c 5G में 5,200mAh बैटरी होगी, जिसमें 35W Honor SuperCharge सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट में 8GB RAM और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज होगा। इसमें एडिशनल 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी होगा। फोन Android 15-बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ शिप होगा।
फोटोग्राफी के लिए, Honor X7c 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। फोन AI इमेजिंग और एडिटिंग फीचर्स को सपोर्ट करेगा, जिसमें AI Motion Sensor शामिल है। गौरतलब है कि ग्लोबल वेरिएंट में 108-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। ग्लोबल मॉडल में 6,000mAh बैटरी भी मिलती है।
ये भी पढ़े : HTC के नए स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च हुए,इतनी है कीमत
अज़रबैजान में, Honor X7c 5G की कीमत 6GB+128GB और 8GB+256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए क्रमशः AZN 359 (लगभग 17,000 रुपये) और AZN 410 (लगभग 20,200 रुपये) है। भारत में भी इसी के आसपास वाली कीमत देखने को मिल सकती है।
Comments