युद्धों की कीमत चुका रहीं महिलाओं, यौन हिंसा के मामले 25 फीसदी तक बढ़े

युद्धों की कीमत चुका रहीं महिलाओं, यौन हिंसा के मामले 25 फीसदी तक बढ़े

दुनियाभर में चल रहे युद्धों और संघर्षों की कीमत महिलाओं और लड़कियों को चुकानी पड़ रही है। एक साल से लेकर 75 साल तक की महिलाओं के साथ होने वाली यौन हिंसा के मामले 25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

यूएन ने पहली बार रूस और इजरायल को चेतावनी दी

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, हैती, सोमालिया और दक्षिण सूडान में सामने आए। यूएन ने पहली बार रूस और इजरायल को चेतावनी देते हुए यौन हिंसा के मामलों पर नियंत्रण लगाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

63 संगठनों को काली सूची में डाला

महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की तरफ से जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में 4,600 से ज्यादा लोग यौन हिंसा के शिकार हुए।

रिपोर्ट की काली सूची में एक दर्जन देशों के 63 सरकारी और गैर-सरकारी पार्टियों के नाम हैं, जिन पर संघर्ष के दौरान दुष्कर्म और अन्य प्रकार की यौन हिंसा के लिए जिम्मेदार होने या इसके लिए जिम्मेदार होने का संदेह है। इनमें हमास के आतंकवादी भी शामिल हैं।

यौन हिंसा को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि सूचीबद्ध पार्टियों में से 70 प्रतिशत से अधिक पिछले पांच साल से काली सूची में बने हुए हैं, यानी इनकी तरफ से यौन हिंसा को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

इजरायल और रूस को चेतावनी पहली बार रिपोर्ट में इजरायल और रूस को भी यौन हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया है।

इजरायल की सेना पर यूएन ने लगाए आरोप

यूएन ने चेताया है कि इन दोनों देशों को अगले वर्ष की काली सूची में डाला जा सकता है। यूएन के मुताबिक इजरायल की सेना और सुरक्षा बल पर मुख्य रूप से जेलों और हिरासत में कैद फलस्तीनियों के यौन शोषण के आरोप हैं। वहीं रूसी सेना और संबद्ध सशस्त्र समूह पर यूक्रेनी युद्धबंदियों के खिलाफ यौन अत्याचार के आरोप हैं। हालांकि इजरायल ने यूएन के आरोपों पर कहा कि ये पक्षपात से भरे हुए हैं, वहीं रूस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

ये भी पढ़े : इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान,क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया

पुरुष भी प्रताड़ित

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुषों और लड़कों के खिलाफ भी यौन ¨हसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इनमें दुष्कर्म, दुष्कर्म की धमकी, बिजली का झटका देना और जननांगों पर प्रहार करना शामिल है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments