नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसको लेकर हाल ही में खूब बवाल मचा था। CBFC फिल्म को पास नहीं कर रही थी। मूवी ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न की हो, लेकिन ओटीटी पर आते ही यह ट्रेंड करने लगी है।
यह फिल्म है जेएसके - जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल जो एक महीने पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शानदार रेटिंग के बावजूद मूवी सिनेमाघरों में एक महीने भी टिक नहीं पाई और इसे ओटीटी पर उतार दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
एक महीने में ही बड़े पर्दे से उतरी मूवी
मलयालम कोर्टरूम ड्रामा जेएसके - जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल को 17 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पहले ये 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के नाम जानकी पर बवाल खड़ा होने के बाद सेंसर बोर्ड से पास होने में दिक्कत हो रही थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज को एक महीने पूरे होने में दो दिन बचे थे, लेकिन लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाकर मेकर्स ने इसे पहले ही स्ट्रीम कर दिया है।
कहां स्ट्रीम हो रही है JSK?
जेएसके एक कोर्टरूम थ्रिलर ड्रामा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, यह ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं। कमाई भले ही अच्छी न हो, लेकिन IMDb ने इस 2 घंटे 34 मिनट की फिल्म को 7.2 रेटिंग दी है। अगर आप यह मूवी देखने का मन बना रहे हैं तो यह 15 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी जानकी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूती है जो अपने लिए न्याय की तलाश में कई मुश्किलों का सामना करती है। फिर उसकी जिंदगी में एक शॉकिंग टर्न आता है और उसके बाद जो-जो पन्ने खुलते हैं, वो हैरान करने वाले हैं। यह एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और सिस्टम के खिलाफ खड़े एक वकील की कहानी है जो आपको अंत तक बांधे रखने के लिए काफी है। फिल्म में सुरेश गोपी और अनुपमा परमेश्वरन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन प्रवीन नारायणन ने किया है।
ये भी पढ़े : महिला ने खुद की गला रेतकर की आत्महत्या



Comments