नई दिल्ली : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं और रजनीकांत की ये 171वीं फिल्म है।
वॉर 2 का रजनीकांत की कूली के साथ क्लैश
कुली ने दूसरे दिन 53.50 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि पहले दिन इसका कलेक्शन 65 करोड़ था। इसी के साथ फिल्म की कमाई 118.50 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही कुली 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है। इसने लियो और 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने तीसरे दिन यह मुकाम हासिल किया था। फिल्म का सीधा क्लैश ऋतिक की वॉर 2 के साथ था जोकि इसे जंग के मैदान में कांटे की टक्कर दे रही है। वहीं वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ की ओपनिंग की जबकि 15 अगस्त यानी शुक्रवार को इसका कलेक्शन 56.35 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 108.00 करोड़ रुपये पहुंच गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कूली में कौन-कौन से कलाकार आए थे नजर
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म में आमिर खान का एक छोटा सा कैमियो है। हालांकि आलोचकों ने फिल्म को मिल जुली प्रतिक्रिया दी, फिर भी दर्शक अपने फेवरेट हीरो की फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच गए। कई जगह थिएटर हाउसफुल रहे।
ये भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में खो-खो लीग 2025 का किया उद्घाटन
कहां हैं सैयारा और महावतार नरसिम्हा?
वहीं इसी के साथ दो अन्य फिल्में भी पहले से ही मैदान में थीं। इनमें अहान पांडे और अनीत पड्डा फेम सैयारा और एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा शामिल हैं। सैयारा का कलेक्शन कुली और वॉर 2 के आने से काफी प्रभावित हुआ। फिल्म लगभग अब सिनेमाघरों से हट चुकी है। सैयारा की कमाई 29वें दिन 62 लाख रही। फिल्म का कुल कलेक्शन 322.8 करोड़ रुपये रहा। वही महावतार नरसिम्हा अभी भी जमी हुई है और लेटेस्ट रिलीज को कड़ी टक्कर दे रही है। 22वें दिन यानी शुक्रवार को महावतार नरसिम्हा सैकनिल्क के मुताबिक 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। इससे फिल्म की कमाई 195.60 करोड़ पर पहुंच गई है।
Comments