विशाखापटनम भारतमाला परियोजना को अब बिलासपुर तक जोड़ने की तैयारी

विशाखापटनम भारतमाला परियोजना को अब बिलासपुर तक जोड़ने की तैयारी

रायपुर :  रायपुर-विशाखापटनम भारतमाला परियोजना को बिलासपुर तक जोडऩे के लिए राज्य सरकार जल्द ही केन्द्र को प्रस्ताव भेजने पर विचार कर रही है। इस सिलसिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के मुखिया डिप्टी सीएम अरूण साव, केन्द्रीय सडक़-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।

बताया गया कि  डिप्टी सीएम साव ने अपने विभाग के अफसरों के साथ प्रारंभिक चर्चा की है। साव , और विभाग के अफसरों का मानना है कि रायपुर-बिलासपुर सडक़ पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से एक और सडक़ होना जरूरी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

चर्चा में यह बात सामने आई है कि रायपुर-विशाखापटनम भारतमाला परियोजना को बिलासपुर से जोड़ा जा सकता है।

भारतमाला सडक़ अभनपुर के चींचा गांव से शुरू होकर विशाखापटनम तक पहुंचती है। यह सिक्सलेन सडक़ है और इसके निर्माण से रायपुर-विशाखापटनम की दूरी 164 किमी हुई है। इसका निर्माण कार्य अगले साल जून तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बीच अभनपुर से बिलासपुर को जोडऩे की राज्य सरकार की मंशा है।भारतमाला परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की है।

ये भी पढ़े : किसानों के लिए वरदान : इन 5 फसलों की नई उन्नत किस्म की करें खेती,मिलेगी ज्यादा पैदावार

इसके लिए डिप्टी सीएम साव, केन्द्रीय सडक़-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर भारतमाला परियोजना को बिलासपुर तक ले जाने का सुझाव देंगे।

सरकार को उम्मीद है कि भारतमाला परियोजना के विस्तार की हरी झंडी मिलने से ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments