नई दिल्ली : शाह रुख खान सालों से बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह' भी बने और अपने अभिनय से दर्शकों को 'दीवाना' भी बनाया। वह जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं, हर किसी का मन मोह लेते हैं। बड़े पर्दे पर उनकी अदाकारी तो हर किसी ने देखी, अब बारी है ओटीटी की।
जी हां, जब से ओवर द टॉप यानी ओटीटी का जमाना आया है, बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी ओटीटी की दुनिया में अपने पैर जमा लिए हैं। मगर अभी भी कुछ बड़े सितारे इससे दूर हैं जिनमें से एक शाह रुख खान भी थे। मगर अब वह ओटीटी एरा में एंट्री कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आस्क मी सेशन में शाह रुख का खुलासा
हाल ही में, शाह रुख खान ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द ही एक सीरीज में नजर आने वाले हैं। दरअसल, बीते दिन एक्टर ने एक्स हैंडल पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया। एक फैन ने उनसे सवाल किया, "सर मैं आपको किंग के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, लेकिन उससे पहे क्या आप आर्यन की सीरीज में आपके कैमियो की उम्मीद कर सकती हूं?"
आर्यन खान की सीरीज में शाह रुख का कैमियो
इस सवाल का जवाब देने के साथ-साथ शाह रुख खान ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी। उन्होंने लिखा, "आर्यन की सीरीज में इंडस्ट्री के कई प्यारे दोस्तों ने हिस्सा लिया है। वे उसके प्रति बहुत दयालु और स्नेही रहे हैं। मैं तो हूं ही... हक से।"
ये भी पढ़े : शिव मंदिर का ऐसा रहस्य,जहाँ अभी भी भाई -बहन एक साथ नही जा सकते
पिता को डायरेक्ट करेंगे आर्यन खान
इस जवाब से यह साफ हो गया है कि शाह रुख अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो रोल में दिखाई देंगे। इस सीरीज में इब्राहिम अली खान, बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी और शहर बंबा लीड रोल में हैं। अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। आर्यन खान सीरीज के डायरेक्टर हैं।
Comments