नगरी : सम्राट गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य हांडी फोड़ कार्यक्रम में नगरवासियों का मन मोह लिया। बिल्लू की क्रेन से 40 फीट ऊँचाई पर लटकी हांडी को तोड़ने के लिए रायपुर की गोविंदा टोली और स्थानीय युवाओं के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। हाई स्कूल का विशाल मैदान पब्लिक से खचाखच भरा रहा और हर ओर उत्साह का माहौल दिखाई दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नान आयोग अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव , सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस , जनपद अध्यक्ष महेश गोटा , उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी विकाश बोहरा , पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा , विधायक प्रतिनिधि सचिन भंसाली , ॐ शांति सेंटर से भावना बहन उपस्थित थी।कार्यक्रम में विजेता टोली को जेवर ज्वेलर्स एवं जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक भैया मोहन सोनी द्वारा 31,000 रुपये का नगद पुरस्कार, एवं प्रतीक चिन्ह नगरी नगर के प्रतिष्ठित राजमिस्त्री हरीश यादव द्वारा अपने स्वर्गीय पिता एवं भाई की स्मृति में प्रदान किया गया। इसके साथ ही नगरी नगर के व्यापारी भाइयों एवम नगर के प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दशकों से भरे हाई स्कूल मैदान में जैसे ही रायपुर की गोविंदा टोली ने दहीहंडी फोड़ी तालियो से पूरा मैदान गूंज उठा दर्शक हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जय घोष लगाने लगे कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्राट गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर इस वर्ष के ऐतिहासिक हांडी फोड़ कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन नगर में सामूहिकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया।
ये भी पढ़े : पुदीना की खेती में किसानों का बड़ा फायदा,जानें खेती कैसे करें
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, यशवंत साहू, ललित निर्मलकर, सौरभ नाग, द्रविड़ नाग, रूपनारायण साहू, विकास सोनी, यश संचेती, मिथिलेश कश्यप, रविंद्र साहू, निखिल नेताम, नीरज साहू, तरुण साहू आतिश देवांगन, नेहाल देवांगन, प्रशांत साहू, रोशन साहू, रूपेश साहू, नरेंद्र साहू का योगदान रहा।



Comments