मारुति फ्रॉन्‍क्‍स ने हासिल की नई उपलब्‍धि,28 महीनों में हुई पांच लाख यूनिट्स की बिक्री

मारुति फ्रॉन्‍क्‍स ने हासिल की नई उपलब्‍धि,28 महीनों में हुई पांच लाख यूनिट्स की बिक्री

नई दिल्‍ली : भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री कई निर्माताओं की ओर से की जाती है। मारुति सुजुकी की ओर से भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में फ्रॉन्‍क्‍स की बिक्री की जाती है। लॉन्‍च होने के सिर्फ 28 महीनों में ही इस एसयूवी ने नई उपलब्धि को हासिल किया है। किस तरह की उपलब्धि एसयूवी ने हासिल की है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। किस कीमत पर एसयूवी को ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मारुति फ्रॉन्‍क्‍स ने हासिल की उपलब्धि

मारुति सुजुकी की ओर से ऑफर की जाने वाली कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी Maruti Fronx ने नई उपलब्धि को हासिल किया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी ने हाल में ही पांच लाख यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। खास बात यह है कि यह उपलब्‍धि सिर्फ 28 महीनों में ही हासिल की गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अधिकारियों ने कही यह बात

मारुति सुजुकी के मैनजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के प्रति अत्यंत आभारी हैं कि उन्होंने FRONX को अपनी पसंदीदा गाड़ी के रूप में चुना और इसे भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक बनाया। यह उपलब्धि भारत की विनिर्माण उत्कृष्टता और भविष्य  के डिज़ाइन वाले वाहनों के प्रति ग्राहकों की स्वीकार्यता को दर्शाती है। अपनी बोल्ड स्टाइलिंग, कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ माइलेज और उन्नत तकनीकी विशेषताओं के साथ, FRONX ने घरेलू और विदेशी बाज़ारों में तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की।

कैसे हैं फीचर्स

Maruti Fronx में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैंप, एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट, रियर वाइपर और वॉशर, स्‍पॉयलर, स्किड प्‍लेट, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, फैब्रिक सीट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, की-लैस एंट्री, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, फुटवेल इलूमिनेशन, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्‍पीकर, दो ट्वीटर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार इंजन

मारुति की ओर से फ्रॉन्‍क्‍स में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेडिट, 1.2 लीटर सीएनजी और एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 66 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं टर्बो इंजन से 73.6 किलोवाट की पावर और 147.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

ये भी पढ़े  :Paddy Farming Tips: धान की फसल में बाली निकलते समय भूलकर भी न करें ये गलती,नही तो पड़ेंगे लेने के देने

कितनी है कीमत

मारुति फ्रॉन्‍क्‍स को भारत में 7.58 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.06 लाख रुपये है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments