पीएम मोदी की रैली में दिखे आरजेडी के दो विधायक,विपक्ष को तगड़ा झटका देने की तैयारी में बीजेपी

पीएम मोदी की रैली में दिखे आरजेडी के दो विधायक,विपक्ष को तगड़ा झटका देने की तैयारी में बीजेपी

गयाजीः बिहार में विपक्ष के कई विधायक पाला बदल सकते हैं। इसकी झलक शुक्रवार को गयाजी में पीएम मोदी की रैली में दिखी। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मंच पर आरजेडी के दो विधायक देखे गए। नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर भी मंच पर एनडीए नेताओं के साथ मंच को साझा किया। 

दोनों विधायकों ने आरजेडी से बनाई दूरी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ज़ब गयाजी पहुंचे तो उनके मंच पर नवादा से आरजेडी की वर्तमान विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर भी दिखे। विभा देवी जेल से हाल ही में रिहा हुए बाहुबली राज बल्लभ यादव की पत्नी हैं। सूत्रों के अनुसार, आरजेडी के दोनों विधायक एनडीए की किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों ने आरजेडी से दूरी भी बना ली है। राज बल्लभ यादव से आरजेडी की दूरी के बाद हाल ही में तेजस्वी यादव ने नवादा से जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव को पार्टी ज्वाइन कराया था। प्रकाश वीर भी राजवल्लभ यादव का साथ देते रहे हैं। 

ये भी पढ़े : पूर्व जज मार्कंडेय काटजू के महिला वकीलों पर बयान से मचा बवाल,जिन महिला वकीलों ने मुझे आंख मारी, उन्हें...

आरजेडी में खलबली

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उस समय राजनीतिक खलबली मच गई जब गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर उनके मंच पर बैठे देखे गए। उनकी उपस्थिति ने आरजेडी के भीतर बेचैनी पैदा कर दी। 

दोनों विधायकों को आरजेडी से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं

 गौरतलब है कि बिभा देवी पूर्व आरजेडी विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी हैं, जिन्हें हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में बरी कर दिया था, जिसके लिए उन्हें पहले नवादा की एक निचली अदालत ने दोषी ठहराया था। रजौली (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से राजद विधायक प्रकाश वीर को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा फिर से टिकट दिए जाने की संभावना नहीं है। नवादा में अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्पष्ट संकेत दिया था जब एक समर्थक ने प्रकाश के लिए टिकट मांगा और तेजस्वी ने चुटकी ली, "कट गया।"








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments