मंत्रियों को बर्खास्त करने वाले विधेयक पर पूर्व SGI हरीश साल्वे की दो टूक

मंत्रियों को बर्खास्त करने वाले विधेयक पर पूर्व SGI हरीश साल्वे की दो टूक

 नई दिल्ली : भारत के पूर्व सॉलिसिटर जरनल (SGI) हरीश साल्वे (Harish Salve) ने संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025 का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें केवल इतना कहा गया है कि नेता जेल में बैठकर सचिवालय नहीं चलाएंगें, यह बिल्कुल सही और समझदारी वाली बात है।

हरीश साल्वे ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बेहद शर्मनाक है कि हमें ऐसे विधेयक की जरूरत है। यह बात सच है कि कोई यह दावा कर रहा है कि उसे जेल की कोठरी से एक मंत्री का कर्तव्य निभाने का अधिकार होना चाहिए, जबकि देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि वे जेल की कोठरी में रहने के हकदार हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी बात है जो मुझे सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमने सचमुच अपने लोकतंत्र से नाता तोड़ लिया है। साल्वे ने कहा कि समस्या यह है कि राजनेता खुद को "विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग" समझते हैं।

हवाला डायरी मामले का दिया हवाला

वरिष्ठ वकील ने 1991 के हवाला डायरी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जिन लोगों के नाम थे, उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

गिरफ्तारी नहीं, फिर भी दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि 1991 में, जब सुप्रीम कोर्ट ने हवाला डायरी मामले की जांच शुरू की, तो किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। लेकिन जिन पर भी आरोप लगाए गए थे, उन सभी ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें मुझे लगता है कि लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल थे, जो कि उस समय विपक्ष के नेता थे। उन्होंने कहा था कि जब तक मैं अपना नाम साफ नहीं कर लेता, मैं वापस सार्वजनिक जीवन में नहीं आऊंगा।

जेल से काम करने पर रोक- साल्वे

हरीश साल्वे ने कहा कि ये कानून केवल राजनेताओं को जेल से अपना ऑफिस चलाने से रोकता है, उन्हें अयोग्य नहीं ठहराता।

ये भी पढ़े : छात्रों को सीधी नौकरी दिलाएगा एकेटीयू का प्लेसमेंट पोर्टल

लोकसभा में पेश हुआ संविधान (130वां संशोधन) विधेयक

बता दें कि बुधवार को, गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया। इस विधेयक में कम से कम पांच साल की जेल की सजा वाले गंभीर अपराधों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने का प्रस्ताव है और 31वें दिन उनकी कुर्सी चली जाएगी।

इस विधेयक को जांच के लिए संसद की एक संयुक्त समिति के पास भेजा गया है, जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments