आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें : एसएसपी रामकृष्ण साहू

आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें : एसएसपी रामकृष्ण साहू

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कार्यालय बेमेतरा स्थित मीटिंग हॉल में जिले के थाना रीडर एवं सीसीटीएनएस (CCTNS) ऑपरेटरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में समन्वय पोर्टल, साइबर पुलिस पोर्टल (NCCRP), CEIR, JCCTP तथा CAIR पोर्टल के उपयोग और संचालन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि – आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें और उच्च अधिकारियों के निर्देश की पालन करते हुए मांगे गए जवाब को निश्चित समय अवधि में भेजना सुनिश्चित करें। “साइबर अपराधों को प्राथमिकता पर रखते हुए डेटा का डिजिटलीकरण और उसका सुरक्षित प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना तथा डिजिटल साक्ष्यों का सुरक्षित एवं प्रभावी प्रबंधन करना समय की मांग है।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

उन्होंने साइबर अपराधों की जांच में आने वाली चुनौतियों और कानूनी-तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि साइबर फ्रॉड की स्थिति में साइबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की संपूर्ण प्रक्रिया को समझना और उस पर तत्परता से कार्यवाही करना अनिवार्य है।

कार्यशाला में सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं रीडर को समन्वय पोर्टल, NCCRP, CEIR, JCCTP तथा CAIR पोर्टल के संचालन के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, विक्रम सिंह, योगेश यादव, आरक्षक विनोद सिंह, देवेन्द्र यादव, संदीप साहू, ओंकार निर्मलकर, राजेन्द्र साहू, महेश दिवाकर, गोलूराम पटेल, अर्जुन ध्रुर्वे, पीयुष सिंह, रमेश चंद्रवंशी, लोकेश्वर साहू, मुकेश चंद्रवंशी, राजेश कुर्रे, प्रताप यादव, बालमुकुंद सिंह, तुकाराम निषाद, प्रमोद बंजारे सहित अन्य स्टाफ स्टाफ शामिल रहें।

ये भी पढ़े : एक माह में हुआ त्वरित निराकरण, विपत्तिग्रस्त परिजनों को मिली 4-4 लाख की आर्थिक सहायता









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments