कवर्धा टेकेश्वर दुबे : आज दिनांक 26.08.2025 को नया पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं कमलेश्वर चंदेल, सेनानी 17वीं वाहिनी ने जिले के विभिन्न थानों एवं राजपत्रित अधिकारियों को वाहनों के आवंटन आदेश और चाबियाँ सौंपीं। इसी अवसर पर 17वीं बटालियन CAF के लिए भी वाहनों की चाबियाँ औपचारिक रूप से प्रदान की गईं।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इन नए वाहनों के मिलने से गश्त व्यवस्था सुदृढ़ होगी, अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ेगी, आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुँच और अधिक प्रभावी होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
17वीं बटालियन के सेनानी चंदेल ने कहा कि इन नए वाहनों से बल की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक साधनों के सहयोग से बल किसी भी चुनौती का सामना करने में और अधिक सक्षम होगा तथा दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, 17वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट श्री प्रमोद गुप्ता, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक और एमटीओ उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वाहनों का निरीक्षण किया, जिसके बाद इन्हें संबंधित इकाइयों के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़े : कुख्यात गैंगस्टर और अंतरराज्यीय अपराधी मयंक सिंह गिरफ्तार,जल्द लाया जाएगा रायपुर
Comments