आरएमएसए पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों को प्रशासन ने हटाया

आरएमएसए पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों को प्रशासन ने हटाया

बीजापुर : जिले के 26 आरएमएसए पोर्टा केबिन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए 24 अधीक्षकों को पद से हटाया गया है। लगभग डेढ़ करोड़ के बिना बिल सामान खरीदी के कारण पहले ही में एक एपीओ पुरुषोत्तम चंद्रकार को निलंबित कर दिया है। एक और कर्मचारी पर प्रशासन कार्रवाई किये जाने की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 

naidunia_image

सूत्रों ने बताया कि उक्त दोनों के कहने पर पोर्टा केबिन के अधीक्षकों ने बिना बिल के भुगतान कर दिया। जबकि अधीक्षकों की दलील है कि पूर्व में भी इस तरह से चलते संबंधित फर्म को भुगतना कराया गया। इस फर्जी भुगतान के संबंध में प्रशासन द्वारा दो विभागीय लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। सबसे ज्यादा भोपालपटनम ब्लॉक के 11 अधीक्षक पर हटाने की कार्रवाई की।

24 अधीक्षकों पर पद से हटाने की कार्रवाई

पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अधीक्षक पद से हटाकर नये लोगों को कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। ज्ञात हो कि जिले के चारों ब्लॉक के पोर्टा केबिन अधीक्षक जिन्होंने भुगतान की कार्रवाई की उन्हें कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा पद से हटाया गया।

naidunia_image

कुछ दिन पहले ही कार्रवाई के डर अधीक्षकों ने कलेक्टर के सामने सिफाई दी थी कि हमारी गलती नहीं हमें भुगतान करने कहा गया उसी आधार पर भुगतान कर दिया। अधीक्षकों ने यह भी कहा कि इस लेन देन में हमारा कोई स्वार्थ नहीं है।

ये भी पढ़े : सौभाग्य रक्षा के लिए सुहागिन महिलाओं ने किए हरितालिका व्रत

naidunia_image

जानकारी के अनुसार, कलेक्टर संबित मिश्रा ने मामले में सभी अधीक्षकों की बात सुनी। जिसके बाद उनसे कहा था कि आपने गलती की है कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। इसी का परिणाम रहा कि 26 पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों को प्रशासन ने हटा दिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments