मुंगेली : नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शहर के यात्री प्रतीक्षालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित यात्रियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इस अवसर पर शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका का प्रमुख उद्देश्य आम नागरिकों और बाहर से आने वाले यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रतीक्षालय परिसर में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अध्यक्ष ने यात्रियों से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्रकार के प्रतीक्षालय विशेषकर गर्मी और बरसात के मौसम में लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका लगातार प्रयासरत है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने यात्रियों से अपील भी की कि वे स्वयं भी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभाएं और प्रतीक्षालय की साफ-सफाई बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इस मौके पर नगर पालिका के सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद यात्रियों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी व्यवस्था से उन्हें काफी राहत मिल रही है।
ये भी पढ़े : एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल तेज, मोदी की गारंटी खोज अभियान की दी चेतावनी
Comments