किसानों के लिए अच्छी खबर:गोभी की खेती में करें ये दो खास उपाय, मिलेगा बड़ा और चमकदार फूल!

किसानों के लिए अच्छी खबर:गोभी की खेती में करें ये दो खास उपाय, मिलेगा बड़ा और चमकदार फूल!

अगस्त और सितंबर का महीना अक्सर किसानों के लिए सब्जी की खेती के लिए बहुत अनुकूल माना जाता है. इस महीने में सर्दी के मौसम में लगने वाली सब्जियां उगाई जा सकती है. यदि किसान गोभी लगाने की योजना बना रहे है, तो बुआई से पहले उन्हें अपने खेत में इन दो चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए. जिससे गोभी की फसल कीटों से बची रहेगी, तेजी से बढ़ेगी और फूल में चमक आएगी.

किसान भाई, गोभी की बुआई करने से पहले खेत में सूक्ष्म तत्वों की कमी को पूरा कर लें. अपने खेत में लगभग 6 महीने पुरानी सड़ी गोबर की खाद और उसमें माइक्रोन्यूट्रिएंट मिलाकर ही खेत की जुताई करें. इससे गोभी की फसल बीमारियों से बची रहेगी, तेजी से बढ़ेगी, चमकदार फूल निकलेगा और मंडी में उसके दाम भी कई गुणा अधिक मिलेंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

गोभी की बुआई से विशेष ध्यान रखें
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी और प्रोफेसर डॉ. आई.के. कुशवाहा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि गोभी की बुआई के समय सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि फसल कब पकेगी और उसकी कटाई कब होगी. कटाई उस समय करें जब बीच में कोई त्योहार पड़ रहा हो, बाजार में मांग अच्छी हो, या शादी का सीजन हो. इस हिसाब से तय करें कि गोभी की फसल के लिए कौन सा समय सबसे अच्छा रहेगा. कभी-कभी किसान परेशान हो जाते है जब उन्हें गोभी का अच्छा रेट नहीं मिलता. इसलिए बुआई का सही समय चुनना बहुत जरूरी है.

गोबर की खाद का करें इस्तेमाल
सब्जियों की बुआई में माइक्रोन्यूट्रिएंट का अहम रोल होता है. गोभी में तत्वों का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है. यदि जमीन में कुछ तत्वों की कमी हो जाए, तो गोभी का फूल छोटा हो जाता है, उसमें चमक नहीं आती, और फूल पीला हो जाता है. इससे बचने के लिए जमीन में 6 महीने पुरानी सड़ी गोबर की खाद और बाजार में उपलब्ध माइक्रोन्यूट्रिएंट को गोबर की खाद में मिलाकर डाल सकते है.

ये भी पढ़े : अवैध कारोबारियों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रक मालिक पर लगाया 29.96 लाख का जुर्माना

गोभी का फूल साइज में अच्छा होगा
एनपीके 12-32-16 का भी इस्तेमाल कर सकते है. इस तरीके से जमीन में सूक्ष्म तत्वों का उपयोग करेंगे, तो निश्चित रूप से फसल की बढ़ोतरी अच्छी होगी. गोभी का फूल साइज में अच्छा, गठा हुआ और कसा हुआ होना चाहिए. विशेष रूप से किसान भाई बोरान माइक्रोन्यूट्रिएंट का लगभग दो बार छिड़काव करें यदि गोभी की फसल अच्छी चाहिए.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments