रजत महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं की झलक : खाद्य मंत्री बघेल ने कहा – बेटियों और किसानों की प्रगति ही राज्य की असली ताकत

रजत महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं की झलक : खाद्य मंत्री बघेल ने कहा – बेटियों और किसानों की प्रगति ही राज्य की असली ताकत

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखण्ड नवागढ़ के हाई स्कूल मैदान प्रांगण में रजत महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए।

संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम
कार्यक्रम की शुरुआत “पुरखा के सुरता” जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, गीत-संगीत और परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। “हमर संस्कृति, हमर विरासत” थीम पर आयोजित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

फूड फेस्टिवल और स्वास्थ्य शिविर रहे आकर्षण का केंद्र
छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल में पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए, जिनका स्वाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने लिया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने छात्राओं को नोनी सुरक्षा योजना और बेटी की वृद्धि – सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पासबुक और समरसता प्रमाणपत्र वितरित किए। और किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पंप भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि रजत महोत्सव हमारे राज्य की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है। बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज राज्य न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बन रहा है। इस प्रगति का श्रेय हमारे किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं को जाता है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हर बेटी सुरक्षित और शिक्षित हो, हर किसान समृद्ध हो और हर नागरिक को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। ऐसे आयोजन हमें हमारी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखते हैं तथा समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रजत महोत्सव छत्तीसगढ़ की आत्मा और पहचान का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से हम सबको यह संदेश मिलता है कि परंपराओं और संस्कृति को संजोते हुए विकास की ओर आगे बढ़ना ही असली प्रगति है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमारी जड़ों की ताकत है और यही हमें नई ऊर्जा देती है। जिले के हर नागरिक को चाहिए कि वह अपनी संस्कृति पर गर्व करे, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और शिक्षा को प्राथमिकता दे। प्रशासन की कोशिश है कि सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पारदर्शिता के साथ पहुँचे। हम सभी मिलकर बेमेतरा को एक आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करेंगे।

ये भी पढ़े : 34 पौवा देशी मशाला शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ ख़ोरबाहरा राम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमलता मांडवी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एसडीएम नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments