टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर संजू सैमसन को 15 सदस्यीय भारतीय दल में जगह दी गई है, तो आगामी एशिया कप में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना आसान नहीं होगा। गावस्कर का सुझाव है कि केरल के इस आक्रामक बल्लेबाज को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बाद तीसरे स्थान पर उतरना चाहिए। गिल की उपकप्तान के तौर पर वापसी के साथ ही यह तय माना जा रहा है कि वह एक बार फिर पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने यह चुनौती है कि सैमसन को टॉप ऑर्डर में जगह दी जाए या फिर फिनिशर की भूमिका में जितेश शर्मा पर भरोसा जताया जाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सैमसन को रिजर्व में नहीं रखा जा सकता
गावस्कर ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा कि अगर आप सैमसन जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करते हैं, तो उन्हें रिजर्व में रखना गलत होगा। वह नंबर तीन पर भी खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि सिलेक्शन कमेटी के सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि जितेश शर्मा ने भी IPL में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि गावस्कर का अनुमान है कि सैमसन को शुरुआती कुछ मैचों में मौका जरूर मिलेगा और आगे का फैसला उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा।
तीसरे नंबर पर मिल सकता है मौका
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव आमतौर पर तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में गावस्कर का मानना है कि सैमसन को तीसरे नंबर पर और तिलक को पांचवें या छठे नंबर पर भेजा जा सकता है, जहां हार्दिक पंड्या भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते आए हैं।
ये भी पढ़े : छुरा में गणेश विसर्जन को लेकर गणेश समितियों की बैठक सम्पन्न
गावस्कर ने यह भी संकेत दिया कि रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर जगह बना सकते हैं, साथ ही गेंदबाजी ऑप्शन भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल के भी इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है और वह चार ओवर अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि रिंकू और शिवम जैसे बल्लेबाजों को मौका मिलने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा, जहां सैमसन की जगह को लेकर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Comments