दंतेवाड़ा : कांग्रेस पार्टी द्वारा मंत्री केदार कश्यप पर लगाए गए मारपीट के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, मनगढ़ंत और हास्यास्पद हैं। यह प्रदेश की राजनीति को गंदा करने और जनता को गुमराह करने का कांग्रेस का सोचा-समझा षड्यंत्र है।
जिला पंचायत दंतेवाड़ा के अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि कांग्रेस के पास जनता के सामने रखने के लिए न कोई ठोस मुद्दा बचा है और न ही कोई विकास का एजेंडा। यही कारण है कि वह बार-बार झूठे आरोपों का सहारा लेकर सस्ती और नकारात्मक राजनीति करने में लगी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पारदर्शिता और सेवा भाव से भरा जीवन
मंत्री केदार कश्यप का राजनीतिक जीवन हमेशा से ईमानदारी, पारदर्शिता और सेवा भावना का प्रतीक रहा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और ग्रामीण अंचल के विकास को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और जनकल्याण योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन से घबराकर अब षड्यंत्र और अफवाह फैलाने की राह पर चल पड़ी है।
कांग्रेस की राजनीति का असली चेहरा
मुड़ामी ने कहा कि –
. झूठे आरोपों से मंत्री की छवि धूमिल नहीं होगी, बल्कि कांग्रेस की ही साख और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होंगे।. यह केवल मंत्री पर नहीं, बल्कि जनता के फैसले का अपमान है, जिसने श्री केदार कश्यप जी को सेवा और विकास के लिए चुना है।कांग्रेस पार्टी को अपने इस गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक कृत्य के लिए तत्काल सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
जनता मंत्री के साथ मजबूती से खड़ी
लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च शक्ति है। जनता बार-बार यह साबित कर चुकी है कि झूठ, अफवाह और षड्यंत्रों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती।
कांग्रेस चाहे जितने भी षड्यंत्र रच ले, प्रदेश की जनता पूरी मजबूती और विश्वास के साथ मंत्री केदार कश्यप के साथ खड़ी है।
कांग्रेस की हताशा का परिणाम
मुड़ामी ने कहा कि कांग्रेस की यह हताशा बताती है कि आने वाले समय में उसकी राजनीतिक जमीन और कमजोर होने वाली है।
उन्होंने साफ चेतावनी दी –
“झूठ और भ्रम की राजनीति अब नहीं चलेगी, प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है।”
ये भी पढ़े : खरसिया मे विजयादशमी महोत्सव समिति का हुआ गठन रूपेश सराफ़ पुनः बने अध्यक्ष
मंत्री सेवा के प्रति प्रतिबद्ध
मंत्री केदार कश्यप प्रदेश की जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं। वे ऐसे गिरावट भरे, झूठे और शर्मनाक आरोपों से न कभी डरेंगे और न ही अपने कर्तव्यों से पीछे हटेंगे।
Comments