एशिया कप : हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्‍तान मैच पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

एशिया कप : हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्‍तान मैच पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

 नई दिल्‍ली: पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब तब दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधर जाते तब तक भारत और पाकिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए। भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मैच से पहले भज्‍जी ने अपने विचार बताए।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्‍तान पहली बार आमने-सामने क्रिकेट मैच खेलेंगे। दोनों टीमों के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आघा प्रेस कांफ्रेंस में कह चुके हैं कि इस हाई वोल्‍टेज मैच को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

हरभजन सिंह ने क्‍या कहा

भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है। मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट और व्‍यापार नहीं होना चाहिए। हम वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स ऑफ लीजेंड्स खेल रहे थे, लेकिन हमने पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला।

हर किसी के सोचने का अपना अलग तरीका है, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध सुधर नहीं जाते, तब तक क्रिकेट और व्‍यापार दोनों नहीं होना चाहिए। मगर यह मेरा विचार है। अगर सरकार कहती है कि मैच होना चाहिए तो फिर यह खेला जाना चाहिए। मगर दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने चाहिए।

भारतीय क्रिकेट अलग स्‍तर पर

हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद भी टीम मजबूत है।

भज्‍जी ने एक सोसायटी मैगजीन इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, 'अगर कोई भारतीय टीम को हरा सकता है, तो वो खुद टीम इंडिया है। यह इतनी मजबूत टीम है। हमारी क्रिकेट अलग स्‍तर की है। भले ही विराट और रोहित संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन टीम काफी मजबूत है।'

ये भी पढ़े : कारोबार जगत : नौ महीने घटने के बाद फिर बढ़ी महंगाई दर,चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सोना भी ऑलटाइम हाई पर

टीम इंडिया जीतेगी एशिया कप

भज्‍जी ने कहा, 'दुबई में खेलना बिलकुल घर जैसी परिस्थितियां महसूस कराता है। स्पिनर्स की भूमिका बड़ी है और मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय टीम खिताब जीतकर लौटेगी।'







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News