असम के दरांग में बोले पीएम मोदी,मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं...

असम के दरांग में बोले पीएम मोदी,मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर दौरे पर असम पहुंचे. दरांग में उन्होंने करीब 18,530 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला असम दौरा है और मां कामाख्या के आशीर्वाद से इस मिशन को शानदार सफलता मिली. जन्माष्टमी के मौके पर उन्होंने जनता को शुभकामनाएं भी दीं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

शिव का भक्त हूं, अपमान बर्दाश्त नहीं

सभा में पीएम मोदी ने कहा, "मुझे कितनी गालियां दी जाएं, फर्क नहीं पड़ता. मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर पी जाता हूं. लेकिन जब मां का अपमान होता है, या देश के महान सपूतों का अपमान होता है, तो वह मैं सहन नहीं कर सकता."

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का फैसला सही था या नहीं? उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के विकास और पूर्वजों के सपनों को पूरा करने में पूरी तरह जुटी हुई है.

कांग्रेस पर बड़ा हमला

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा था कि मोदी "नाचने-गाने वालों" को यह सम्मान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम और पूर्वोत्तर के लोगों का यह अपमान है, जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

इतना ही नहीं, पीएम ने 1962 के चीन युद्ध का भी जिक्र किया और कहा कि पंडित नेहरू के उस समय के बयान ने पूर्वोत्तर के लोगों के दिलों में गहरे घाव दिए थे, जो आज तक भरे नहीं हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments