दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी ईश्वर यादव गिरफ्तार

दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी ईश्वर यादव गिरफ्तार

रायपुर :  विधानसभा थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी ईश्वर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के तहत की गई। घटना के संबंध में चोरी की गई मोटर सायकल को भी आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोहित लहरी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.09.2025 को उन्होंने अपनी एच एफ डीलक्स मोटर सायकल वाहन क्रमांक सी जी 22 9104 को विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी स्थित शराब दुकान के पास खड़ी किया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आए, तो पाया कि उनकी मोटर सायकल गायब थी। प्रार्थी ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनका वाहन चोरी कर लिया है।

इस शिकायत पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 457/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान और पतासाजी शुरू की। घटनास्थल और पूछताछ के आधार पर टीम ने आरोपी ईश्वर यादव को चिन्हित किया। ईश्वर यादव पिता प्रेमलाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सकरी स्कुल चौक, थाना विधानसभा, रायपुर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कठोर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की गई मोटर सायकल को चोरी करने की घटना स्वीकार की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

इसके बाद आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एच एफ डीलक्स मोटर सायकल जब्त कर ली गई। मोटर सायकल की कीमत लगभग 50,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी और संयुक्त टीम ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए हमेशा सक्रिय हैं। उन्होंने अपील की कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

इस मामले में पुलिस ने यह भी बताया कि चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी से निपटने और वाहन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त रेड और सतर्कता अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि भविष्य में इस तरह के अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस गिरफ्तारी से मोहल्ले में सुरक्षा और विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस घटना से यह संदेश गया कि सतर्क पुलिस और सक्रिय कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर उन्हें कानून के तहत सजा दिलाई जा सकती है। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि जनता सुरक्षित वातावरण में रह सके और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments