रायपुर : उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है ,एवं लहराकर लोगों को आतंकित कर रहा है , सुचना पर प्रआर 1619 दिग्विजय सिंह हमराह आर. 2553 सतेन्द्र प्रधान द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें आरोपी शनि धु्रव पिता झावेन्द्र धु्रव उम्र 21 साल साकिन स्वास्थ्य केन्द्र के पास अछोली थाना उरला थाना उरला जिला रायपुर के कब्जे से 01 नग लोहे का खतरनाक धारदार चाकु घेराबंदी कर पकड़कर जप्ती की गई , उक्त आरोपी के विरूद्व अपराध क्र 311/25 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
नाम आरोपी
शनि धु्रव पिता झावेन्द्र धु्रव उम्र 21 साल साकिन स्वास्थ्य केन्द्र के पास अछोली थाना उरला थाना उरला जिला रायपुर
जप्त सम्पत्ति
01 नग लोहे का खतरनाक धारदार चाकु
Comments