राजनांदगांव : महाकाल सेना ने रविवार को गुजरात के पवित्र सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर मंदिर के शिखर पर ध्वज अर्पित किया। इस अवसर पर महाकाल सेना के संयोजक पवन डागा ने ध्वज पूजन कर उसे भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया। तत्पश्चात यह ध्वज पूरे विधि-विधान से मंदिर के शिखर पर लहराया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
महाकाल सेना एवं श्री महाकाल मंदिर सिंघोला की ओर से किए गए इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और उत्साह के साथ भाग लिया। माना जाता है कि मंदिर के शिखर पर ध्वज अर्पित करने से भक्तों को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर जयेश चतवानी, विष्णु साव, राजू डागा, संजय तेजवानी, अशोक पांडे, राकेश यादव, टेकचंद साहू, हिमांशु गुप्ता, सागर गुप्ता, मोनू पांडे, अंकित, शेखर लश्करे, संजू बघेल, शरद सिन्हा एवं चेतन साहू सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे आयोजन की जानकारी महाकाल सेना के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।
Comments