गरियाबंद : समर्पित संस्था द्वारा चलाए जा रहे एक्सेस टू जस्टिस “न्याय तक पहुंच” कार्यक्रम के तहत जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि इसमें विभिन्न धर्म गुरुओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिन्हें सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाया जा रहा है।
संस्था के निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि धर्म गुरुओं का सहयोग इस अभियान में अभूतपूर्व और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
धार्मिक स्थलों पर जागरूकता
अभियान के तहत राजीव लोचन मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और मस्जिद में धर्मगुरुओं के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वे अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह न होने दें, ताकि गरियाबंद जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।
ये भी पढ़े : 26 किलो गांजा गांजा के साथ पकड़ाए तीन तस्कर
मदद के लिए टोल फ्री नंबर
बाल विवाह की रोकथाम के लिए कोई भी व्यक्ति निशुल्क टोल फ्री नंबर 1800-1027-222 पर जानकारी देकर मदद कर सकता है।
टीम का योगदान
इस अभियान को सफल बनाने में जिला समन्वयक रमा जावलकर, सोशल वर्कर नंदनी साहू, वंदना दीवान, नंद कुमार सहित एक्सेस टू जस्टिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Comments