रायपुर : नगर निगम के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने बिजली बिल बढ़ोतरी के बाद 400 यूनिट में से 300 यूनिट की कटौती को तर्क तथा तथ्य हीन बताया हैं ।भाजपा सरकार मात्र डेढ़ लाख सोलर पैनल लोगों के घरों में लगाने का फरमान जारी की है जबकि 20 लाख निम्न मध्यम एवं मध्यम वर्गीय परिवार को संकट में डालने की योजना पेश की है । सरकार को साढे 18 लाख लोगों की चिंता नहीं है जिनके बिजली बिल 100 से 200 यूनिट तक जलता है प्रमोद दुबे ने कहा है कि सरकार के पास यह भी जवाब नहीं है कि जिन गरीब परिवारों को या जिनके फ्लैट हैं वह कैसे सोलर पैनल लगा पाएंगे इसी प्रकार जिनके मकान कबेलू नुमा है वह कैसे सोलर पैनल लगा पाएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
एक उद्योगपति को उपकृत करने हेतु लाखों परिवार को तंग करने वाली भाजपा सरकार अपनी आंखें मूंद ली है ,और छत्तीसगढ़ को लूटने के हेतु खुलेआम निमंत्रण दे दिया है प्रमोद दुबे ने कहा है कि पूर्व से 16 लाख परिवार गरीबी रेखा के नीचे वर्षों से जीवन यापन करते हैं उनको तो वर्षों से मुफ्त बिजली मिलती है उनको जोड़कर सरकार ने 31 लाख का भ्रमित करने वाले आंकड़े प्रस्तुत किए हैं जो सर्वथा निंदनीय है प्रमोद दुबे ने कहा है कि सरकार को अगर चाहिए तो वह डेढ़ लाख सोलर पैनल लगाने वालों की सूची दे देंगे ताकि साडे 18 लाख लोगों को इसका खामियाजा ना भोगना पड़े।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments