व्यापक का व्यापक भ्रष्टाचार

व्यापक का व्यापक भ्रष्टाचार

रायपुर : व्यापक का काम जितना व्यापक है उतना ही व्यापक इसका भ्रष्टाचार है और उतना ही व्यापक इसको सरकार का सरक्षण प्राप्त है, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से लेकर इस सरकार तक व्यापक का असर बरकरार है छत्तीसगढ़ के बाहर के कंपनी का छत्तीसगढ़ की सरकार पर इतनी व्यापकता उसके व्यापक होने का प्रमाण है ।राजिम कुंभ ,महाकुंभ, होर्डिंग सवांद घोटाले के बाद व्यापक की नई करतूतें फिर सामने आई है ।

सरकारी आयोजनों का टेंडर एकतरफा और नियम विरुद्ध तरीके से व्यापक इंटरप्राइजेस को देने का पूर्व सरकार के समय से चल रहा खेल सरकार बदलने के बाद भी बेरोकटोक जारी है। अधिकारी विभिन्न सरकारी आयोजनों के लिए इसी एंजेसी को जिम्मेदारी दे रहे हैं और छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी उसे लाखों-करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है। पिछली सरकार के बोरे-बासी, महिला सम्मान जैसे आयोजनों में करोड़ों लुटाने के बाद 2024 में आयोजित विश्वकर्मा जयंती के आयोजन में भी एजेंसी को करोड़ों का लगभग भुगतान किया गया है। इसका खुलासा आरटीआई एक्टीविस्ट आशीष सोनी को दी गई जानकारी से हुआ है। इससे पता चलता है कि एजेंसी के संचालक पर अधिकारी किस कदर मेहरबान है। हर आयोजन के लिए पैनल में शामिल अन्य एजेंसियों को नजरअंदाज कर व्यापक इंटरप्राइजेस को ही जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और उसके द्वारा प्रस्तुत बिलों पर बगैर परीक्षण करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

बीजेपी का विश्वकर्मा जयंती 2024 (श्रम सम्मलेन) के इवेंट कार्य में व्यापक का व्यापक भ्रष्टाचार को आर.टी.आई. कार्यकर्ता आशीष देव सोनी के द्वारा खुलासा विश्वकर्मा जयंती 2024 में जिला श्रम आयुक्त कार्यालय रायपुर द्वारा इवेंट कार्य में किए गए व्यापक भ्रष्टाचार की जानकारी निम्नलिखित है :-

1. विश्वकर्मा जयंती 2024 के कार्यक्रम हेतु अल्पावधि बताकर निविदा ही आमंत्रित नहीं की गई। संपूर्ण इंवेट कार्य अन्य विभाग रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की निविदा दरों पर कराया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा एजेंसी के चयन प्रक्रिया में ही कमीशनखोरी एवं अपनी अनुग्रहित फर्म को कार्य देने हेतु व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है। नोटशीट के पृष्ठ क्र. 8, 9, 11, एवं 12 का अवलोकन करने पर यह स्पष्ट होता है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जिस निविदा दर पर यह सम्पूर्ण कार्य कराया गया, उस निविदा में 5 फर्म सम्मिलित है। किन्तु जिला श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा केवल मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेस से ही प्रस्ताव मंगाकर कार्य आबंटित कर दिया गया, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इम्पैनल्ड अन्य 4 फर्मों से भी प्रस्ताव नहीं मांगा गया, इससे स्पष्ट है कि अपनी अनुग्रहित संस्था को ही कार्य दिया गया।

2.विश्वकर्मा जयंती 2024 के नोटशीट के पृष्ठ क्र. 11 में उल्लेख किया गया है कि उक्त कार्यक्रम 5000-8000 श्रमिकों हेतु प्रस्तावित था। मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेस द्वारा देयक के साथ जो एनेक्चर ए प्रस्तुत किया गया है उसकी कंडिका क्र. 19 का अवलोकन करने पर यह ज्ञात होता है कि उक्त कार्यक्रम में मजदूरों हेतु केवल 4000 कुर्सियां ही लगायी गई थी, इसका अर्थ यह है कि कार्यक्रम में 4000 मजदूर ही शामिल हुए थे।

3. उक्त कार्यक्रम हेतु मेसर्स व्यापक इंटप्राइजेस को कुल 1 करोड़ 35 लाख का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में मजदूरों को केवल स्नैक्स दिया गया, जिसकी कुल राशि 3 लाख रूपए है। किन्तु केवल इंवेट में 1 करोड़ 35 लाख का भुगतान कर दिया गया। इस मान से देखे तो प्रति व्यक्ति 3300/- रूपए केवल इवेट हेतु खर्च कर दिया गया। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारीयों द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

4. राज्य स्तरीय श्रम सम्मलेन कार्यक्रम इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के हॉल के अंदर किया गया था उसके बावजूद भी करोड़ो का व्यय किया गया।

5. श्रम विभाग द्वारा पूर्व में भी बोरे बासी के नाम पर करोड़ों रूपयों का भ्रष्टाचार किया गया था, जो कि जगजाहिर है, जिसे छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2025 में उठाया गया था। उक्त मुद्दे की जांच माननीय विधायकों की समिति द्वारा की जा रही है। बोरे बासी इंवेट में भी इसी संस्था मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेस द्वारा कार्य किया गया था। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त संस्था एवं श्रम विभाग के अधिकारी आपस में सांठ गांठ कर शासन की राशि का कमीशनखोरी हेतु सहायक आयुक्त श्रम विभाग जिला रायपुर में पदास्त अधिकारीगण सचिव अलरमेल मंगई डी सह श्रमायुक्त छत्तीसगढ़, ए0 डी0 पटेल श्रम निरीक्षक, अमित कुमार वरु श्रम निरीक्षक, आहे एस0 राजपूत सहायक श्रम प दा0आर0 के0 प्रथान प्र0 सहायक श्रमायुक्तठेकेदार फर्म मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेस से मिलीभगत कर शासन का न्यास भंग किया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments