जानिए कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी? जानें सही तिथि शुभ मुहुर्त और महत्व...

जानिए कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी? जानें सही तिथि शुभ मुहुर्त और महत्व...

इंदिरा एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत विशेष महत्व माना गया है, जो कि हर साल अश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर पड़ती है. पितृ पक्ष में पड़ने के कारण इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इसी वजह से इसे श्राद्ध एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत रखने और तर्पण करने से पितरों के सभी पापों का नाश होता है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस बार इंदिरा एकादशी की डेट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चलिए जानें कि 2025 में इंदिरा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा.

इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है:- अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 16 सितंबर को देर रात 12:21 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस एकादशी तिथि का समापन 17 सितंबर को रात 11:40 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इंदिरा एकादशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

इंदिरा एकादशी का पारण कब होगा:- वहीं इंदिरा एकादशी का पारण अगले दिन 18 सितंबर को होगा. पंचांग के मुताबिक, 18 सितंबर को सुबह 6:07 मिनट से लेकर सुबह 8:34 मिनट तक इंदिरा एकादशी का पारण किया जाएगा.

इंदिरा एकादशी का क्या महत्व है:- धार्मिक मान्यता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखकर पितृ तर्पण करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही, इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है. धन-संपदा की प्राप्ति और अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति पाने के लिए भी इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाता है.

इंदिरा एकादशी पर क्या दान करना चाहिए:- इंदिरा एकादशी पर अन्न, भोजन, फल आदि दान का दान करना चाहिए. एकादशी तिथि पर इन चीजों का दान करना बहुत ही पुण्यदायी और शुभ माना गया है.

ये भी पढ़े : छुरिया विकासखण्ड के झोलाछाप डाक्टरों को आखिर किसका संरक्षण ?

इंदिरा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए:- इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इंदिरा एकादशी के दिन व्रत कथा का पाठ करें और तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments