किरंदुल : दंतेवाड़ा जिला में इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।भारी बारिश के कारण बैलाडीला क्षेत्र में सड़कों,नालों इत्यादि का बहुत नुकसान हुआ हैं।लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं तथा आम लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। एनएमडीसी का खनन क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा हैं।एनएमडीसी के किरंदुल खनन क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ हैं।जगह-जगह लैंड स्लाइड के कारण खनन क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरूद्ध हुआ है। अभी भी बहुत सी जगहों पर चट्टानें एवं मिट्टी के ढीला होने के कारण अभी भी लैंड स्लाइड होने का खतरा बना हुआ हैं।इससे अतिरिक्त भारी कोहरे के कारण भी खदान क्षेत्र में खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
अभी भी इस क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी हुई हैं।इन खतरों को मद्देनजर रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु विश्वकर्मा पूजा के दिन एनएमडीसी किरंदुल के खदान क्षेत्रों में बाहरी लोगों एवं वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।इस संबंध में जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया हैं।आम नागरिकों से अपील की जाती है कि इस संबंध में प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के पालन हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
Comments