दुर्ग : कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे “संगठन सृजन अभियान 2025” के तहत आज दुर्ग शहर में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जमकर बवाल हुआ। बैठक में प्रभारी सीजू एंथोनी, दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा, आर एन वर्मा, धीरज बा कलीवाल, दीपक दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद शामिल रहे।
मीटिंग शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी और उसके प्रत्याशी के ख़िलाफ़ काम करने वाले पूर्व पार्षद मदन जैन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे पार्टी विरोधी को पहले बाहर करें फिर चर्चा करें। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जो-जो कांग्रेस के ख़िलाफ़ साज़िश करेगा, उसका चेहरा समय रहते जनता के सामने लाया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलकर आरोप लगाया कि मदन जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा का चुनाव के दौरान खुलकर विरोध किया तथा भाजपा से मिलीभगत कर पार्टी को नुकसान पहुँचाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसे और भी नाम हैं जो कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैं और समय आने पर उन्हें सबक सिखाया जाएगा।
सभी ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की कि “कांग्रेस में रहकर कांग्रेस से गद्दारी नहीं चलेगी।” अरुण वोरा को हराना असंभव था, उन्हें केवल एक सुनियोजित साज़िश के तहत हराया गया है।” इस बैठक में 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं का मानना था कि मदन जैन जैसे लोग ही कांग्रेस संगठन को भीतर से कमज़ोर कर रहे हैं और ऐसे तत्वों पर सख़्त कार्रवाई आवश्यक है।
Comments