Nude Party Raipur:40 हजार से 1 लाख थी एंट्री फीस, रात 12 बजे से शुरू होती महफिल, मिलती ऐसी सुविधाएं

Nude Party Raipur:40 हजार से 1 लाख थी एंट्री फीस, रात 12 बजे से शुरू होती महफिल, मिलती ऐसी सुविधाएं

रायपुर: ड्रग्स तस्करी केस के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी का मामला सामने आया है। इस न्यूड पार्टी का आयोजन 21 सितंबर को होना था। इसके पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हुए।इस न्यूड पार्टी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि आयोजक एंट्री फीस लेने के बाद इस पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को सभी तरह की सुविधाएं देने वाले थे।

रात भर परोसी जाती शराब

दावा किया जा रहा कि इस न्यूड पार्टी में रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को रातभर शराब परोसी जाती। बिना कपड़े इस पार्टी में पहुंचने वाले युवक-युवतियों के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। हालांकि पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने संदिग्ध आयोजकों को हिरासत में लिया है और उसने पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मुश्किल हो जायेगा आपका पुनर्वास 

40 हजार रुपये थी एंट्री फीस

रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन को लेकर पोस्टर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 21 सितंबर को पार्टी का आयोजन शाम 4 बजे से देर रात तक होने का समय लिखा है। बताया जा रहा है कि न्यूड पार्टी के लिए चालीस हज़ार रुपए एंट्री फीस थी। इसमें रात में रूम में रुकने की भी व्यवस्था थी। पोस्टर वायरल होने के बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने संदिग्ध आयोजकों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र पर अपरिचित ग्रुप चलाने का संदेह है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

30 लोगों को हो चुकी थी एंट्री

दावा किया जा है कि इस पार्टी के लिए अभी तक 30 से ज्यादा लोगों की एंट्री हो चुकी थी। इस पार्टी को मंदिरहसौद इलाके के एक बड़े होटल में की जानी थी। यह भी दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में कई रसूखदार शामिल थे। हालांकि अभी तक इन लोगों के नाम सामने नहीं आए हैं।

ये भी पढ़े : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ छत्तीसगढ़ में विवादित पोस्ट: कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज

रात 12 बजे से होनी थी पार्टी

पार्टी का आयोजन 21 सितंबर को रात 12 बजे से होना था। इसके लिए एंट्री फीस तय की गई थी। 40 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक की एंट्री फीस तय थी। एंट्री फीस के हिसाब से लोगों को सुविधाएं दी जानी थीं। सभी को एंट्री शुल्क के हिसाब से अलग रूम, हॉल अलॉट करने का दावा किया गया था। इसके साथ ही शराब की भी व्यवस्था की गई थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments