मुंगेली के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान,पीसीएस संस्थान बना सफलता की पहचान

मुंगेली के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान,पीसीएस संस्थान बना सफलता की पहचान

मुंगेली : बिलासपुर पीसीएस में मुंगेली लगातार अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में संस्थान के छात्र वैभव सिंह राजपूत ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 36वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। गौरव की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि अब मुंगेली जैसे छोटे जिले के विद्यार्थी भी अपनी मेहनत और लगन से किसी से पीछे नहीं हैं। इससे पहले इसी संस्थान के छात्र विक्रम ठाकुर ने नगर सेना भर्ती परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया था। दो-दो सफलताओं की इस शृंखला ने यह सिद्ध कर दिया है कि बिलासपुर पीसीएस मुंगेली अब युवाओं की सफलता की पाठशाला बन चुका है, जहां से निकलकर छात्र न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में परचम लहरा रहे हैं बल्कि जिले की पहचान भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बना रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

संस्थान के प्रबंधन और शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ी ताकत उनकी मेहनत और निरंतर अभ्यास है। संस्थान में विद्यार्थियों को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की गहन तैयारी कराई जाती है, बल्कि मानसिक रूप से मजबूत और आत्मविश्वासी बनने की भी प्रेरणा दी जाती है। सफल छात्र गौरव वैभव सिंह राजपूत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और लगातार की गई कठिन मेहनत को दिया। उन्होंने कहा – “यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। मुंगेली जैसे छोटे शहरों से भी अब बड़े सपनों को पूरा किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : पीएम श्री आत्मानंद स्कूल में केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने 53 छात्राओं को किये निशुल्क सायकल वितरण

” वहीं छात्र विक्रम ठाकुर ने कहा कि आज हर युवा के लिए जरूरी है कि वह अनुशासन और धैर्य के साथ अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दे। उन्होंने संस्थान और परिवार के मार्गदर्शन को अपनी उपलब्धि का मुख्य कारण बताया। स्थानीय लोगों और जिले के शिक्षा जगत में भी इन उपलब्धियों को लेकर खुशी की लहर है। अभिभावकों का कहना है कि पीसीएस मुंगेली ने बच्चों को एक ऐसा मंच दिया है, जहां से वे अपने भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं। निस्संदेह, गौरव और विक्रम जैसे छात्र आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उनकी यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि “मेहनत, मेहनत और सिर्फ मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments