रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपु अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
इसी तारतम्य में दिनांक 21.09.25 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रांवाभाठा ट्रांसपोर्ट नगर प्रिंस होटल के बाजू स्थित पार्किंग नंबर 06 पास कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 63,500/-रूपये, ताशपत्ती एवं 08 नग मोबाईल फोन जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1065/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।सभी जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया।
ये भी पढ़े : नवरात्र की भक्ति में डूबेगा डोंगरगढ़, मां बम्लेश्वरी धाम में तैयारियां पूरी
गिरफ्तार आरोपी
01. चमन लाल पिता मनोज चौरसिया उम्र 34 साल निवासी कैलाश नगर बीरगांव थाना खमतराई जिला रायपुर।
02. अरशद अली पिता सिद्ध अली उम्र 32 साल निवासी धरसींवा वार्ड नंबर 01 थाना धरसींवा जिला रायपुर।
03. दीपक साहू पिता अरविंद साहू उम्र 25 साल निवासी बंजारी नगर रांवाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।
04. दशरथ कुमार सिन्हा पिता संतराम सिन्हा उम्र 35 साल निवासी सुभाष चौक बीरगंव थाना उरला जिला रायपुर।
05. दीपक जायसवाल उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मी बिहार कालोनी गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।
Comments