अमेरिका ने H-1B वीजा फीस बढ़ाई तो चीन लाया K-वीजा,क्या है ड्रैगन का प्लान?

अमेरिका ने H-1B वीजा फीस बढ़ाई तो चीन लाया K-वीजा,क्या है ड्रैगन का प्लान?

 नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा H-1B वीजा पर भारी भरकम फीस लगाने के बाद पूरी दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल है। ट्रंप के फैसले से खासकर भारत को तगड़ा झटका लगा है। मगर, जहां एक तरफ अमेरिका विदेशी कर्मचारियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर रहा है, तो दूसरी तरफ चीन ने ग्लोबल टैलेंट्स के लिए दरवाजे खोलने का फैसला कर लिया है।

ट्रंप के H-1B वीजा का तोड़ निकालते हुए चीन ने अपनी वीजा कैटेगरी में 'K Visa' को शामिल करने का फैसला किया है। इस वीजा के जरिए चीन दुनिया भर के युवा वैज्ञानिकों और तकनीकी से जुड़े प्रोफेशनल्स को बुलाने की तैयारी में है।

चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'K Visa' से जुड़े नए नियम आगामी 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। बता दें कि चीन में पहले से 12 तरह के वीजा मिलते हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में 'K Visa' का नाम भी शामिल होने वाला है।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

K वीजा की खासियत

चीन के 12 अन्य वीजा की तुलना में K वीजा बिल्कुल अलग होगा। K वीजा के जरिए चीन में एंट्री लेने वाले लोग शिक्षा, कल्चर, विज्ञान और तकनीकी के अलावा बिजनेस जैसे क्षेत्रों में हिस्सा ले सकेंगे।

हालांकि, यह वीजा हासिल करने के लिए चीन कुछ योग्यताएं निर्धारित करेगा। इसके लिए वीजा धारक को कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। चीन कुछ विशेष आयु वर्ग वाले, बेहतर शिक्षा, योग्यता और अनुभवी लोगों को ही K वीजा देगा।

चीन के अनुसार,

देश क विकास में टैलेंट का अहम योगदान होता है। चीन ऐसे दुनिया भर के टैलेंट को मौका देने वाला है।

ये भी पढ़े : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: अबूझमाड़ के कोंडे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच

अमेरिका ने H-1B वीजा पर बढ़ाई फीस

बता दें कि अमेरिका ने H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) कर दी है। सबसे ज्यादा भारतीय इसी वीजा पर अमेरिका जाते हैं। हालांकि, अब H-1B वीजा का नया आवेदन भरने वाले लोगों को यह फीस देना अनिवार्य होगा। यह नियम पुराने वीजा धारकों पर लागू नहीं होगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments